सार
12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोईद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने नौकर के जरिये किशोरी को बुलवाया था।जिले के भदरसा निवासी सपा नेता व बेकरी मालिक मोईद खान ने कुछ महीने पहले 12 वर्षीय बालिका को बेकरी पर काम करने के लिए नौकर राजू के जरिये बुलवाया और दुष्कर्म किया था। नौकर राजू ने इसका वीडियो बनाया था और बालिका को ब्लैकमेल कर उसने भी दुष्कर्म किया था। मामले का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी डॉक्टरों की जांच में दो महीने की गर्भवती निकली।
किशोरी की मां ने तहरीर में बताया था कि दो माह पहले उनकी पुत्री खेत में कार्य कर रही थी। पास में स्थित एक बेकरी में काम करने वाला राजू उसे बेकरी में लेकर गया। वहां पर बेकरी मालिक मोईद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। राजू ने इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद राजू ने भी उसे ब्लैकमेल करके दुष्कर्म किया। किशोरी ने घर पर आपबीती बताई तो परिजनों ने कई बार बातचीत की। इस बीच किशोरी दो माह की गर्भवती हो गई। किशोरी को लेकर वह थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
निषाद समाज के लोगों ने जताया आक्रोश
बात फैली तो निषाद समाज के लोगों में आक्रोश फैलने लगा। मंगलवार को निषाद समाज के नेता मोतीराम निषाद, लक्ष्मण निषाद, जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद, मनजीत निषाद, संजय निषाद काफी संख्या में अन्य लोगों के साथ भरतकुंड पहुंचे हाईवे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह नारेबाजी करने लगे। इस पर सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मुख्यमंत्री बोले- ऐसे लोग सपा में हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का जिक्र बृहस्पतिवार को विधानसभा में अपने संबोधन में भी किया। उन्होंने सामने बैठे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से कहा कि ऐसे लोग आपकी पार्टी में हैं। इन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments