Weather Forecast Today: बरेली समेत पूरे मंडल में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। आगे ही बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
विस्तार
बरेली में मानसून हावी होने के दूसरे दिन बादल जमकर बरसे। बीते 24 घंटों में हुई 74.2 मिमी बारिश से तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। दिन भर बादल मंडराने से मौसम खुशगवार हुआ। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। बृहस्पतिवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं।
बुधवार को सुबह बादलों के साथ हुई। करीब 8:30 बजे घने बादलों ने करीब घंटे भर तक 74.2 मिमी बारिश की। फिर दोपहर में भी कुछ इलाकों में जहां अनुकूल माहौल बना, बूंदाबांदी और रिमझिम जारी रही। दिन भर बादल घिरे रहने से शहरवासियों को भीषण गर्मी के प्रकोप से खासी राहत मिली।
नमी बढ़ने से हवा के हल्के झोंके हल्की ठंड का अहसास कराते रहे। खुशगवार
हुए मौसम का आनंद लोगों ने लिया। घर की छत और मैदानों में जगह-जगह बच्चे
बारिश में खेलते नजर आए। हालांकि, बारिश के बाद कई जगह हुए जलभराव से लोग
जूझते भी रहे।
मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक अरब सागर से उठे मानसून ने बुंदेलखंड के रास्ते रुहेलखंड क्षेत्र में दस्तक दी। नतीजा, बुधवार को भारी वर्षा हुई। कमोवेश ऐसा ही मौसम अगले तीन दिन तक बने रहने का अनुमान है। पारा और लुढ़कने के आसार भी जताए हैं।
0 Comments