ताज़ा ख़बर

6/recent/ticker-posts

यूपी में 8 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, कई जिलों के एसपी बदले; देखें पूरी लिस्ट

 

यूपी में आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके तहत सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ और बरेली के एसएसपी भी बदल दिए गए हैं। 

आईपीएस अधिकारियों का तबादला।- India TV Hindi 

 लखनऊ: यूपी में आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें कई जिलों के एसपी और एसएसपी बदल गए हैं। बता दें कि जिन जिलों में आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और मेरठ के एसएसपी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा आजमगढ़, प्रतापगढ़, चंदौली और आगरा रेलवे के एसपी का भी तबादला किया गया है।

 

इन जिलों के एसएसपी का तबादला

ट्रांसफर की लिस्ट के अनुसार सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा को मेरठ का एसएसपी बना दिया गया है। वहीं मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बना दिया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा को आजमगढ़ के एसपी की जगह भेजा गया है। इसी तरह बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को एसएसपी एसटीएफ लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। 

यहां पर बदले गए एसपी

लिस्ट में अन्य तबादलों की बात करें तो आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को बरेली के एसएसपी पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। इसी तरह से चंदौली के एसपी अनिल कुमार का भी तबादला करके उन्हें प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है। आखिर में पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे का तबादला कर उन्हें चंदौली के पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है।

ट्रांसफर हुए अधिकारियों की लिस्ट।

Post a Comment

0 Comments